ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, चालक फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समीर कुमार झा

शिवहर/पुरनहिया- बसंतपट्टी कुसुमारी मुख्य पथ मे बेदौल बाज पुल के पास बसंतपट्टी गांव से पूरब के तरफ जा रहे ईट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक सवार की आमने सामने टक्कर होने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया .ग्रामीणों द्वारा बाइक सवार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया . जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया . वही दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया . मृतक की पहचान बेदौल आदम निवासी 21 वर्षीय कामोद पासवान के रूप में की गई है . जबकि घायल का नाम सूरज पासवान है . घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है . साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है . इस दौरान चालक भागने में सफल रहा . घटना के संबंध में मृतक के पिता होरील पासवान द्वारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है . दर्ज प्राथमिकी में वादी का आरोप है कि मृतक एवं पड़ोस का लड़का दोनों बाइक से बसंतपट्टी चौक सामान लेने जा रहा था . इसी बीच बसंतपट्टी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने देवी स्थान के पास ठोकर मार दिया . जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए . जिसमें एक की मौत हो गई . दूसरा इलाज के लिए रेफर कर दिया है . थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल से इट लदे लाल रंग की महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर जप्त कर लिया गया है . चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है . तत्पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी . इधर युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है .

Leave a Comment

और पढ़ें