चोरों ने मोबाईल शोरूम को बनाया निशाना, 20 लाख की संपति उड़ाया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

छत के सहारे ग्रिल काटकर शोरूम में किया प्रवेश चोर, जांच में जुटी पुलिस!

नवादा : नवादा जिले के नवादा- बिहारशरीफ पथ पर गोनवां मुहल्ले के समीप स्थित अंशु इंटरप्राइजेज नामक मोबाईल शोरूम से चोरों ने लगभग 20 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी कर पुलिस को चुनौती दिया है। यह घटना बीती रात की है । दुकान मालिक भाजपा नेता संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि चोरों ने ग्रिल काटकर छत के सहारे शोरूम में प्रवेश किया है और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि शोरूम में बाहर शटर में लगे ताले सुरक्षित है। मैं शोरूम का साफ-सफाई कराने के उद्देश्य से शोरूम का ताला खोला तो अंदर का हालत देख दंग रह गया। सभी समान बिखरे पड़े थे और कीमती समान लगभग 45 मोबाईल, नगदी, उपहार में देने वाले सोने की अंगूठी सोने , डिनर सेट समेत अन्य समान चोरी कर लिया है, जिसकी कीमत 20 लाख लगायी जा रही है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को नष्ट कर दिया है और कैमरे एवं तार नोच कर ले भागा है, ताकि सबूत न मिले। शोरूम के मालिक भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं, जिन्होंने यह घटना की सूचना नगर थाना को दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात कर रही है। चोरों ने लॉक डाउन का फायदा उठाकर यह बडी घटना का अंजाम दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें