पहली ही बारिश ने खोल दी डीएमसीएच की, साफ सफाई की पोल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र

डीएमसीएच में शुरूआती बारिश में ही होने लगा जलजमाव ,समय रहते नहीं किया गया नाले की सफाई तो हो सकता है भयावह स्थिति ,अधीक्षक कार्यालय क साथ कोरोना वार्ड जाने वाले सड़को पर लगा पानी ,डीएम ने कहा पदाधिकारियों के साथ किया मीटिंग नाले की सफाई करने का दिया आदेश, DMCH में जलजमाव नही हो इसके लिये विशेष ध्यान रखने का आदेश।

दरभंगा के सबसे बड़े अस्पताल DMCH परिसर शहर का निचला इलाका होने के कारन हर वर्ष बारिश शुरू होते ही जलजमाव की समस्या से घिर जाता है अभी भले की मॉनसून की शुरुआती दस्तक दिया है। जिसमे हलके बारिश में ही अस्पताल परिसर में जलजमाव शुरू हो गया है।दो दिन से रुक रुक हो रहे बारिश से अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के आगे जलजमाव हो गया है वही कोरोना वार्ड जाने वाले कच्ची सड़क पर भी पानी आ जाने से मरीजो के परिजनों को आने जाने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही अस्पताल से निकले गंदे पानी नाला जाम होने के कारन भी सड़क पर फैल रहा है ।

वही पूरे मामले पर दरभंगा के डीएम त्याग राजन ने बताया कि DMCH में जलजमाव नही हो इसके लिये विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया गया है ।DMCH से कनेक्टिंग शहर के सभी नालों की सफाई का आदेश दिया गया है।24 घण्टे का समय दिया गया है।साथ ही यदि जून महीने से पहले सभी नालों की सफाई सुनिश्चित कर के जिला के सभी बड़े बड़े पंम्प को तैयार हालत में रखे जिससे यदि पम्पिंग कर पानी निकलना हो तो निकाला जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें