नालंदा से कथित जेडीयू नेता का अश्लील वीडियो वायरल!

SHARE:

नालंदा से ऋषिकेश

नेताजी की अजब फिल्म की गजब कहानी!

कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में नालंदा से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है l जहां कथित जेडीयू नेता का अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है l इस तस्वीर में जदयू नेता ऑनलाइन एक लड़की से नग्न अवस्था में अश्लील हरकतें करता दिख रहा है । यही नहीं यह कथित नेता उस लड़की को नोटों का बंडल दिखा दिखा कर उसे अश्लील हरकतें करने के लिए प्रेरित कर रहा है । नाम नहीं बताने की शर्त पर नालंदा के एक जेडीयू नेता ने बताया कि इस शख्स का नाम बादल कुमार है और यह राजगीर दलित प्रकोष्ठ जेडीयू का लीडर था । मामला चाहे जो भी हो मगर कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के दौर में जहां लोग पैसे पैसे के लिए तरस रहे हैं वही जेडीयू नेता अपने शरीर की भूख मिटाने के लिए नोटों का बंडल दिखा कोरोना का मजाक उड़ा रहे। वायरल वीडियो मामले में जेडीयू नेता बादल का कहना है कि वह कोरोना पॉजिटिव है और घर में आइसोलेट हैं उसी दौरान रात में किसी ने वीडियो कॉल किया और उसमें लड़की अश्लील हरकत करने लगी बाद में उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर एक व्यक्ति ने 21 हजार रुपये की मांग की जब मैंने रुपए नहीं दिए तो उसने मेरे वीडियो को वायरल कर दिया उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में साइबर सेल में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हालांकि इस वायरल वीडियो की शंखनाद पुष्टि नहीं करता है!

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें