बिहार में पहला डाकिया रथ रवाना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नवादा से अनिल की रिपोर्ट

नवादा से हुई शुरुआत!

पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित!

शंखनाद के रिपोर्टर अनिल की होगी डाक टिकट पर फोटो!

नवादा : डाक विभाग ने जिले के 14 प्रखंडों के 187 पंचायतों के लिए डाकिया रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है,डाकिया रथ के जरिये कोरोना को लेकर आम लोगो को जागरूक किया जाएगा,डाकिया रथ को रवाना करने वाले नवादा बिहार का पहला जिला बना है,डाक निरीक्षक मनोरंजन कुमार ने पार नवादा उप डाकघर बुंदेलखंड से डाकिया को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है,उप डाकघर के जितेंद्र ने डाक विभाग की ओर पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया है,
वहीं बुंदेलखंड उप डाक घर के जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को डाकघर खरा उतरेगा,गांव गावँ तक कोरोना किसी भी स्तिथि में न फैले इसके लिए यह पहल की गई हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें