पुलिस- पब्लिक के बीच हिंसक झड़प में यातायात थाना इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार

लॉकडाउन में सख्ती बरतने को लेकर हुई घटना!

गया। लॉकडाउन के नाम पर पुलिसिया तांडव पर आक्रोशित लोगों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित यातायात थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार चौधरी को इतना मारा की गंभीर रूप से घायल लहूलुहान हालत में गया के जयप्रकाश नारायण में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लॉकडाउन के दौरान पुलिसिया सख्ती पर लोगों में गुस्से का उबाल था। पिछले कई दिनों से सड़कों पर आवश्यक काम से निकालने वाले लोगों पर भी बिना कहे पूछे गया पुलिस खदेड़ खदेड़ कर लाठियां बरसा रही थी। आज गया के बाटा मोड़ पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आते जाते लोगों को रोकने पर यातायात पुलिस थाने के समीप बाटा मोड़ पर स्थानीय लोग और गया यातायात थाना के पुलिसकर्मी में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में मुकेश कुमार चौधरी नामक यातायात थाना के इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में यातायात इंस्पेक्टर को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से लगातार लॉक डाउन का लोग जबरन उल्लंघन कर रहे थे। व्यवसायियों द्वारा बाहर से दुकान बंद कर अंदर से भीड़-भाड़ भरी दुकानदारी की खबर लगातार मिल रही थी। स्थानीय लोग भी लॉक डाउन का घोर उल्लंघन कर रहे थे। गया के व्यवसाई गल्ला मंडी , पुरानी गोदाम , टेकारी रोड , फतेह बहादुर शिवाला रोड दवा मंडी के अलावे लगभग आधा दर्जन से अधिक इलाकों में हर रोज भीड़ उमड़ रही थी। इस बाबत आज गया के एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने सख्ती बरतते हुए गया के पांच प्रमुख मंडी वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया। आज से ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सख्ती बरती की जा रही थी। इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में कई लोगों के भी घायल होने की खबर है।

Leave a Comment

और पढ़ें