प्रेम प्रसंग के चलते युवक को ईंट से मारकर मौत के घाट उतारा, आरोपी युवक गांव से हुआ फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूज़ डेस्क शंखनाद

बांका। जिले ले अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महोता गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। मृत युवक की पहचान उत्तम मंडल के 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार मंडल के रूप में हुई है। अमरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हुई हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि राज कुमार मंडल गांव के कलावती देवी की मौत के बाद सोमवार को उसके शांति भोज में आया था। जहां युवक भोज में शामिल लोगों को खाना परोस रहा था। इसी बीच गांव के ही गगन मंडल ने पीछे से उसके सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का प्रेम प्रसंग गांव की एक युवती से चल रहा था। युवती के परिवार वाले उस पर शादी के लिए दवाब बना रहे थे, लेकिन राजकुमार इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था। इसी आक्रोश में गगन मंडल ने उस पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि युवक राजकुमार मंडल की हत्या उसके गांव में ही कर दी गई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस आमरपुर रेफरल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। हत्या के मामले में परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल हत्या करने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है। युवक घर से फरार है।

Leave a Comment

और पढ़ें