रोशन कुमार सोनी!

समय पर अधिकारियों के पहुंचने से बड़ी घटना टला!
मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम,सोनपुर डीएसपी,बीडीओ, औरथानाध्यक्ष!
छपरा:-परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव बांध के समीप दो पक्षों के बीच हुई विवाद को लेकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से दो महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।सभी जख्मी का उपचार पीएचसी परसा में जारी है।घटना के सूचना पर सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह,डीएसपी अंजनी कुमार,इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद,बीडीओ रजत किशोर सिंह,थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने घटना स्थल पहुंचे औऱ दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया।मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक लड़के के द्वारा साइकिल चलाने के दौरान बच्ची को बचाने में गिर गया।और साथ ही इस घटना में बाल बाल बच गयी।जिसे देख सामने घर वालों में मुन्ना मियां ने उस बच्चे को डांटकर सही तरह से साइकिल चलाने की बातें कहीं तो उस लड़का ने गाली देना शुरू कर दिया।और इसकी शिकायत घर जाकर परिजनों से कहीं।परिजन आठ दस की संख्या में आकर मुन्ना मियां के दुकान पर आकर आक्रोशित हो पूछताछ करने लगे।इसके बाद मामला तूल पकड़ा और दोनों तरफ से लगभग चालीस मिनट तक पथराव होता रहा।जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।लोगों का मानना है समय रहते अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी।