मुखिया के भाई ने युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

नालंदा (बिहार) :- लॉकडाउन के दौरान भी अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होते जा रही है। ताजा मामला बिंद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर की है जहां आपसी विवाद में सरफिरे शख्स गौतम कुमार ने ललित कुमार नामक युवक के पेट में गोली मार दी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुखिया का भाई गौतम कुमार शराब के नशे में धुत था और उसी से किसी बात को लेकर जख्मी ललित कुमार से कहासुनी हुई और ललित के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही ललित बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया। बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर करने के बाद चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। फिलहाल यह गोलीबारी की घटना क्यों घटी इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है वहीं घटना के बाद बिन्द थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें