Search
Close this search box.

कोडरमा में 5 मशरूम उत्पादन प़शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

कोडरमा . उद्यान विकास योजनान्तर्गत कोडरमा जिले के तीन स्थान पर 5 दिवसीय मशरूम उत्पादन प़शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प़भाकर कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन कर झारखंड की महिलाएं स्वावलंबी बन सकती है. उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन कम पूंजी कम जगह और कम लागत में उपज कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती है उन्होंने मशरूम उत्पादन के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुए मशरूम के पौष्टिक तत्वों और उत्पादन के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीपी एग़ीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन महिलाओं के लिए उत्तम रोजगार है उन्होंने कहा कि सभी लाभ किसानों को 30-30 बैग मशरूम की खेती करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिसके माध्यम से वह आपने आपको आत्मनिर्भर बना सकती हैं उन्होंने मशरूम के महत्व और उत्पादन के तरीकों की जानकारी दी
इस अवसर पर जयनगर प्रखंड के उद्यान मित्र राजकुमार यादव कुशल प्रशिक्षक का पूनम संगा ज्योति कुमारी वीरसमुनी कुमारी राज्य समन्वयक प्रेम किशोर आदि ने मशरूम उत्पादन की विधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला

Leave a Comment

और पढ़ें