लॉक डाउन में नेताजी का हनक पुलिस ने उतारा ,’एक्स एमएलए कंडीडेट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे

लिख कर स्कॉर्पियो में बोर्ड लगा कर मधुबनी से पहुंचे थे दरभंगा!

,वाहन चेकिंग में पकड़े गये नेताजी ,थाने ला कर पुलिस ने किया मामला दर्ज।

लॉक डाउन के दौरान चौपहिया वाहन पर ‘एक्स एमएलए कंडीडेट’ लिखकर चलना मधुबनी के एक नेताजी को भारी पड़ गया। दरभंगा की विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने उन्हें कटहलबाड़ी चौक से पकड़ लिया और उनकी गाड़ी को ज़ब्त कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी। पुलिस ने जिस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है उन्होंने अपना नाम मनोज झा बताया। उन्होंने खुद को पिछले विधानसभा चुनाव में मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी खुद को बताया।

पकड़े गए व्यक्ति मनोज झा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उटपटांग जवाब देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे पिछले विधानसभा चुनाव में मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से कैंडिडेट थे और कैंडिडेट का मतलब विद्यार्थी होता है। अगर वे एक्स एमएलए कैंडिडेट नहीं होते तो एक्स एमएलए होते। जब उनसे यह पूछा गया कि एक्स एमएलए कैंडिडेट कौन सा पद होता है जिस व्यक्ति को लॉक डाउन में घूमने की छूट मिली होती है तो वे भागने लगे। दरभंगा सदर के एसडीपीओ मनोज कुमार ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ा।

विश्वविद्यालय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश झा ने कहा कि मनोज झा नामक एक व्यक्ति को लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में पकड़ा गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी को भी जप्त किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें