जेल में बिगड़ी पप्पू यादव की तबियत, भारी सुरक्षा के बीच भेज गया दरभंगा डीएमसीएच अस्पताल !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे

 उचित चिकित्सा के बाद मेडिसिन ICU में भर्ती ,किडनी में दर्द के साथ पीठ में है दर्द की शिकायत!

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव की तबियत जेल में बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वीरपुर से दरभंगा DMCH अस्पताल भेज गया । भारी सुरक्षा के बीच पप्पू यादव शाम को दरभंगा DMCH अस्पताल पहुचे जहा वे व्हील चेयर के सहारे अस्पताल के अंदर पहुचे इसके बाद पहले से तैनात डॉक्टर उनका इलाज किया और तत्काल उन्हें मेडिसिन विभाग के ICU में शिफ्ट किया गया है जहाँ उनके बेहतर स्वास्थ्य सेवा का इंतज़ाम किया गया है ।

मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उनके किडनी में और पीठ में दर्द भी है कुछ दिन पहले ही गोल्डब्लडर का ऑपरेशन करवाए थे .  जिस केस में उन्हें गिराफ्तार किया गया वह सही नही है उन्होंने नीतीश कुमार से अपील किया कि वे कोरोना काल मे इन्हें लोगो की सेवा करने दे और खुद भी कोरोना में आम लोगो की मदद करे पप्पू यादव ने कोरोना काल मे नीतीश कुमार को सहयोग देने की भी बात कही ।

Leave a Comment

और पढ़ें