धर्मेंद्र पांडे

32 लोगो का आज भी RTPCR कोरोना टेस्ट लिया और दरभंगा मेडिकल कालेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में इसकी जांच भी की । अपनो के बीच ईद की खुशियां मनाने से ज्यादा अकील को अपना फर्ज निभा कर खुश है । ऐसा नही की अकील सिर्फ इस ईद में ड्यूटी कर रहा है बल्कि अकील पिछले वर्ष भी ईद के दिन बिना छुट्टी लिए कोरोना टेस्ट का काम कर रहा था । कोरोना काल मे लोगो की सेवा भाव से काम करना अकील की नियति बन गई है ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि अकील बिना किसी बहाना बनाये पिछले 2020 के कोरोना काल से लेकर वर्तमान 2021 के कोरोना काल मे कभी पीछे नही हटा ओर लगातार अपने फ़र्ज़ को सेवा भाव से निभाता रहा । उसे इस बात का पूरा अहसास भी है कि ऐसे बुरे वक्त में हर कोई परेशान है ऐसे में उनकी ईद की खुशियां मनाने से ज्यादा समय पर लोगो की सेवा और मदद कर देने से उन्हें खुशी के साथ साथ आत्म संतुष्टि भी होती है ।
ईद के दिन आज अकील दरभंगा DMCH अस्पताल पहुचने के बाद सबसे पहले पीपीई किट पहना और अपने काम मे लग गए रोज की तरह आज भी कई लोगो का कोरोना टेस्ट लिया फिर उसकी जांच में जुट गए ।
अकील ने बताया कि आज DMCH आइसोलेशन वार्ड में 32 लोगो का RTCPR जांच का सेम्पल लिया और उसे जांच के लिए DMCH के माइक्रोलोजी विभाग में लाया उन्होंने कहा कि आज ईद का दिन है और आज भी हम सुबह से काम पर लगे है उनका मानना है कि सेवा ही असली धर्म है जिसे वे निभा रहे है।
पूरी शंखनाद टीम इस जज्बे को सलाम करता है!




