कोरोना काल में घरों में ही एक दूसरे से ,गले मिलकर लोगों ने दी ईद की बधाई!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत के साथ रुपेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए , लोगों ने मस्जिद में नहीं पढ़ा नमाज!

लखीसराय जिले के अधिकांशतः गांव में मस्जीदे तो सजी लेकिन ईद फीकी पड़ गई। इसको लेकर लोगो ने बताया कि कोरोना काल में लोग बीमारी के साथ आर्थिक परिस्थिति से भी कमजोर हो गया है। सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पालन करते हुए मस्जिदो में इक्के दुक्के लोग ही नमाज अदा करने का काम किया। अधिकांशतः लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा कर ऊपर वाले से इस संकट से छुटकारा दिलाने की दुआ मांगी। लोगो ने बताया कि हर गांव में गरीब तबके के लोगो को ईद मनाने को लेकर उसे ईदी दिया करते थे पर जब हमारी ही हालत खराब है तो हमलोग दूसरे की मदद क्या कर पायेंगे। सरकार के निर्देशों का पालन कर काम और दुकान सब बंद है ऐसे में पैसे के अभाव में नए नए कपड़े भी नहीं खरीद पाए है। दूसरो से किसी तरह को आस भी नहीं लगाई जा सकती है। बीमारी के दर से लोग दूसरे के घरों में भी नही जा पा रहे है न ही लोग गले मिल सकते है। ऊपर वाले ने क्या दिन दिखाए है। इस दौरान अधिकांशतः लोग घरों में ही पाए गए और गालियां सुनी दिखाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें