नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

दुबई से मंगाया गया ऑक्सीजन सिलेंडर!
नवादा के कोरोना मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अब दर-दर की ठोकरें खाना नहीं पड़ेगा। क्योंकि, ऑक्सीजन की कमी को नवादा व गोविन्दपुर के राजद विधायक ने पूरा करते हुए आज 200 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को सौंपा है। कोरोना मरीजों के लिए भगवान साबित हो रहे गोविंदपुर के राजद विधायक मोहम्मद कामरान और नवादा के राजद विधायक विभा देवी जनता के लिए 200 ऑक्सीजन सिलेंडर दुबई से मंगवाया हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर विशेष विमान से दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को ही पहुंच चुका था। विधायक मोहम्मद कामरान ने बताया कि दोनों विधायक के निजी फंड से खरीदा गया 200 ऑक्सीजन सिलेंडर शुक्रवार को नवादा पहुंचा। उन्होंने कहा की हम लोगों का प्रयास है कि नवादा की जनता को ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं हो और कोरोना मरीज शत-प्रतिशत स्वस्थ होकर अपने घर जा सके। इसी को लेकर दुबई से ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाया गया है। आपको बता दें कि पूर्व में भी अपने निजी फंड से विधायक मोहम्मद कामरान ने 50 बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराया है। इसके अलावा अपने विधायक फंड से 25 लाख रुपये पांच वेंटीलेटर खरीदने के लिए जिला प्रशासन को दिया है। वहीं नवादा के राजद विधायक विभा देवी ने पिछले वर्ष 1 करोड़ 25 लाख रुपये सरकार के फंड में दी थी और इस वर्ष अपने क्षेत्र की गरीब जनता के लिए सामुदायिक किचेन चला रही हैं।