रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना।मोकामा स्थित
परशुराम स्थान में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पारण करते हुए संपन्न हुआ। मंदिर के पुरोहित आचार्य पंडित रविंद्र ने बताया कि प्रात से ही भक्तजन एक एक कर आते गए और भगवान परशुराम का दर्शन और पूजन कर वापस लौट गए। इस वर्ष भीड़ भाड़ नाम मात्र का भी नहीं था। यज्ञ और हवन मे भी एक स्थान पर तीन पुजारी और दूसरे स्थान पर यजमान डॉ राकेश और उनकी धर्मपत्नी ने विधि विधान पूर्वक यज्ञ कुंड में आहुति दी।