नालंदा से ऋषिकेश

चले थे शादी रचाने पहुंच गया हवालात । नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह की विगत 10 जनवरी 2020 को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। इस घटना में हरनौत थाना में कई लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें अविनाश कुमार नामक व्यक्ति भी शामिल था । बताया जाता कि है कि घटना के बाद से अविनाश कुमार फरार चल रहा था । पुलिस को इसकी तलाश काफी दिनों से थी । इसी बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिला की अविनाश कुमार हरनौत आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस हरनौत के देली गांव पहंची जहां अविनाश सर पर सेहरा बांध कर बारात लेकर निकलने ही वाला था गाड़ी पर बैठने वाला था उसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । यह बरात हरनौत से जहानाबाद जा रही थी इसी बीच मंडप पर पहुंचने के पूर्व अविनाश पहुंच गया हवालात। पुलिस के अनुसार अविनाश के द्वारा गौतम सिंह हत्याकांड में रेकी करने का काम किया गया था और हत्यारों को गौतम सिंह के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई गई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।