यूनिसेफ और स्कूल संस्था के कार्यकर्ताओं संग कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कर रहे हैं जागरूक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जैकब

कोविड-19 टीकाकरण के विषय में जागरूक करने का सांसद प्रतिनिधि ने उठाया बीड़ा!

गिरिडीह : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तथा क्षेत्र में कोविड-19 टीका को लेकर फैले भ्रम को दूर करने एवं कोरोनावायरस संक्रमण से कैसे बचा जाए इसको लेकर गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने यूनिसेफ, स्कूल और चेतना विकास कार्यकर्ताओं संग मिलकर वार्ड संख्या -25 का भ्रमण किया और लोगों को कोविड-19 से कैसे बचा जाए इसके टीका का लाभ और कोविड-19 बिहेवियर के विषय में विस्तृत जानकारी दिए। उन्होंने जनता से अपील किया कि वह टीका अवश्य लगाएं क्योंकि यदि का पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सरकार द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है आप लोग इसका लाभ अवश्य लें।
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हो सकता है कि यदि का आपको खरीद कर लेना पड़े उससे बेहतर है कि आप अभी निशुल्क यह टीका का लाभ ले और अपना तथा अपने परिवार के लोगों का जीवन को सुरक्षित करें। क्योंकि परिवार का एक भी व्यक्ति यदि संक्रमित हुआ तो वह पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है और उससे पूरा समाज भी संक्रमित हो सकता है।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि जो लोग सक्षम है और अपने अपने क्षेत्र में अच्छी पहचान रखते हैं वह लोगों के बीच में जाएं और लोगों को इस विषय में जागरूक करें ताकि कोविड-19 को हम लोग मिलकर एक साथ जल्द से जल्द हरा सके और उस पर हम सब पूर्ण रूप से विजय प्राप्त कर सके। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में भी लोगों को बताया उनके साथ मौजूद यूनिसेफ, स्कूल और चेतना विकास के कार्यकर्ताओं ने भी इस विषय में लोगों को हाथ धुलाई और कोई ना इन बिहेवियर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में और मांस किस तरह पहना जाए इस विषय में विस्तृत जानकारी दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में जो कोरोना योद्धा लोगों की सेवा कर रहे हैं उन्हें मैं दिल से सलाम कहता हूं।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार, सुनील कुमार के साथ यूनिसेफ स्कूल और चेतना विकास की ओर से प्रियंका शर्मा, विलियम जेकब, और विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें