रिपोर्ट:अविनाश श्रीवास्तव

सासाराम। लॉक डॉउन का पालन कराने सड़क पर उतरी डेहरी नगर परिषद की टीम ने एक कार से 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही कार के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि डेहरी के पाली रोड में जब लॉक डॉउन का पालन कराने नगर परिषद की टीम तथा पुलिस के लोग पहुंचे तो एक गाड़ी बहुत तेज गति से जा रही थी। जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। कार को अधिकारियों ने खदेड़ कर पकड़ा तथा नशे की हालत में कैमूर जिला के भगवानपुर के रहने वाले धनंजय कुमार नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक एक कार कंपनी का कर्मचारी बताया जाता है।