रिपोर्ट : अविनाश श्रीवास्तव

सासाराम। नगर परिषद सासाराम के सफाई कर्मचारी पिछले 4 दिनो में सिर्फ एक वक्त ही काम कर रहे थे। वे लोग अपने मांगों को लेकर एक वक्त के हड़ताल पर चले गए थे तथा सिर्फ सुबह के समय ही सफाई का काम करते थे। लेकिन आज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद के साथ सफाई कर्मियों की वार्ता हुई। जिसमें लंबित वेतन के अलावा अन्य मांगों पर विचार किया गया। साथ ही जल्द ही छठे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया। तब जाकर सफाई कर्मी दोनों वक्त काम करने को राजी हुए। बता दें कि नगर परिषद के कर्मी पिछले 4 दिनों से एक ही वक्त सफाई अभियान चलाते थे तथा शाम में हड़ताल पर चले जाते थे।