जाप सुप्रीमो की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : अनमोल कुमार

पटना। गांधी मैदान थाना के सामने जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के गिरफ्तारी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी किया । प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उग्र प्रदर्शनकारियों ने तीनों नेताओं का पुतला दहन भी किया। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष एवं जाप नेता मनीष कुमार ने कहा कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती है तब तक पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहा हूं ।उन्होंने राजीव प्रताप रूडी को चुनौती दी कि मैं छात्र संगठन के साथ सारण में उनका घेराव करूंगा देखता हूं क्या करते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें