लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच खुल रही है सभी तरह की दुकानें, प्रशासन लापरवाह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:अविनाश श्रीवास्तव

सासाराम । प्रदेश में लॉकडाउन है। लेकिन रोहतास जिले के कोचस में इसका कहीं कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। सुबह सवेरे ही कोचस बाजार पूरी तरह से खुल जाती है। चाहे कपड़े की दुकान हो या फिर सैलून हो, या फिर खाने-पीने की दुकान हो या फिर पान की दुकान। सामान्य दिनों की तरह यहां की बाजार खुल जाते हैं और सुबह से ही चहलकदमी बढ़ जाती है। इतना ही नहीं सामान्यतः तरीके से यात्री गाड़ियां भी पैसेंजर्स को ठूस ठूस कर ले जा रही है। न कहीं मास्क दिखता है और ना कहीं सोशल डिस्टेंसिंग। तब जब लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। लोगों की जाने जा रही है। संक्रमित मरीजों को सही से इलाज नहीं मिल रहा है। फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इस प्रकार कोचस बाजार में लॉक-डाउन कहीं दिख नहीं रहा है। चूकिं सुबह 7 बजे से 11 बजे दिन तक आवश्यक सेवाओं में कुछ छूट दी गई है। लेकिन कोचस के लोग आवश्यक सेवा के नाम पर तमाम तरह की दुकानें खोलकर भीड़ इकट्ठु कर रहे हैं। कपड़े की दुकान से लेकर श्रृंगार का सामान या फिर दर्जी हो , चाहे फिर सैलून, यहां तक कि खाने-पीने की दुकानें भी सजी हैं। चूकिं यह इलाका कोचस नगर पंचायत के अंतर्गत है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से यहां लॉकडाउन कहीं नहीं दिख रहा है। स्थानीय लोग भी इसको लेकर चिंतित हैं। बता दें कि रोहतास जिले में कोरोना के दूसरे लहर में अब तक 52 लोग की संस्थागत मौत हो चुकी है। जो सरकारी रिकॉर्ड में है। इसके अलावा भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज के अभाव में लोगों की जाने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो आज भी 1687 से अधिक संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। इस बार जिले में 12698 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें