धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत, कोरोना गाइडलाइन का माखौल बनाना पड़ा परिवार को महंगा।
दरभंगा (बिहार) :-बिहार में लगातार सरकार के आग्रह के वावजूद लगातार शादी विवाह समारोह में लोग जमकर कोरोना गाइडलाइन का माखौल उड़ा रहे है। दरभंगा के एक परिवार को शादी समारोह का आयोजन करने बाद आज उसकी बड़ी कीमत अदा करना पड़ रहा है। परिवार में 16 अप्रैल को हुये शादी समारोह पुरे परिवार पर कहर बन कर टूटा है। शादी में शामिल अभी तक चार लोगो की मौत हो चुका है। समारोह में शामिल चौथे शख्स संपूर्णानंद चौधरी की भी मौत आखिरकार हो गया । भिंगो के श्मशान घाट शव लेकर पहुंचे शादी समारोह के आयोजक विपिन बिहारी चौधरी का रो रो कर हाल बुरा है।
दरअसल शहर के मिर्जापुर मुहल्ले में 16 अप्रैल को विवाह हुआ था विवाह विपिन विहारी चौधरी की बेटी का पुरे धूम धाम से संपन्न हुआ था। जिसमें शामिल होने जिला के बहार से भी रिश्तेदार विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। शादी समारोह खत्म होने के बाद सभी वापस चले गये.लेकिन ये शादी समारोह परिवार के लिये काल बन गया। शादी के चार दिन बाद ही विपिन विहारी चौधरी के भतीजा की मौत कोरोना से हो गयी। इसके 10 दिन बाद ही रविशंकर चौधरी की मौत हो गयी। पांच दिन पहले ही फिर से एक मौत परिवार में हो गया अब फिर पंचोभ निवासी विपिन बिहारी चौधरी के ससुर की मौत हो गयी। जिसके बाद उनके शव को लेकर भिंगो के शमशान पहुचे विपिन विहारी चौधरी टूट गये है।
पूरे मामले के की जानकारी देते देते रोते हुये विपिन बिहारी चौधरी ने पूरी घटना विस्तार से बताया।