दर्जनों तैरती लाशें देखकर दहशत में लोग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : अनमोल कुमार

बक्सर (बिहार) : बक्सर जिला अंतर्गत चौसा गंगा नदी तथा गंगा घाट पर तकरीबन 40 लाश को देखकर यहां के लोगों में दहशत व्याप्त है । लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं चौसा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 30 40 की संख्या में यह लाश देखा गया उन्होंने बताया कि संभवत: यह लाश उत्तर प्रदेश से गंगा नदी धार मे बहकर चौसा घाट के आसपास बिखर गया है जिसे कुत्ता और अन्य जानवर नोच नोच कर तितर-बितर कर रहे हैं स्थानीय नागरिकों ने 40 से अधिक लाश होने की बात कही है चर्चा यह है की भारी मात्रा में कोरोना महामारी से मरे लाशों को किसी के द्वारा चुपके से नदी की तेज धार में बहा दिया है इस घटना से पुलिस प्रशासन में भी सरगर्मी बना हुआ है मामले की तहकीकात की जा रही है

Leave a Comment

और पढ़ें