प्रशिक्षु डीएसपी ने शहर में किया फ्लैग मार्च, लॉक डाउन का लिया जायजा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समीर कुमार झा की रिपोर्ट :

शिवहर (बिहार):- शिवहर शहर के सड़को पर प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक आनन्द ने लॉक डाउन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर में फ्लैग मार्च भी किया और पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन को पूरी सख्ती से पालन करवाया जाए। वही प्रशिक्षु डीएसपी ने नगर थाना अध्यक्ष रघुनाथ को निर्देश देते हुए कहा है की जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकल कर सड़कों पर घूम रहे हैं उन पर जुर्माना किया जाए ताकि दूसरे बार घर से बाहर निकलने पर एक सो बार सोचेगा।. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया है कि शिवहर जिला के शिवहर प्रखंड, डुमरी कटसरी प्रखंड और तरियानी प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया है और संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन को पूरी सख्ती से पालन करवाया जाए. इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिया है की जो पुलिसकर्मी कार्य में लापरवाही करेंगे उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी ने शहर के राजस्थान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. जहां बेबजह घूमने वालो पर जुर्माना भी किया गया.

Leave a Comment

और पढ़ें