कोरोना काल में शादी में हर्ष फायरिंग, डीजे की धुन पर लगाए ठुमके!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट

मोतिहारी (बिहार) :- पुर्वी चम्पारण में मुफस्सिल थाना आज कल ज्यादा ही चर्चा में है आखिर चर्चा हो क्यो न जिला मुख्यालय में स्थापित थाना क्षेत्र में कही कोरोना गाइड लाइन का धज्जियां उड़ा शादी समारोह में DJ के साथ अश्लीलता डांस पर भीड़ भी ठुमका लगा रही है।कोरोना गाइड लाइन एवम लॉक डाउन का भय आम लोगो मे नही रहा। यहां बता दे कि कथित भाजपा कार्यकर्ता दोनों हाथ मे 2 पिस्टल लिए सादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वाररल जम कर हो रहा है।

पुर्वी चम्पारण के मुफसिल थाना क्षेत्र के कटहा गांव में तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बीते रात 7 मई को बारात आया था जहाँ डीजे की धुन पर नर्तकियां ठुमके लगा रही हैं तो उसी ठुमके पर भीड़ तालियां और ठहाके ठोक रहा है।
इस भीड़ को न तो कोरोना का ख्याल है और न ही इस डांसरों को सरकार के गाइड लाइन का प्रवाह है । ऐसे में आप समझ सकते है कि अब किस तरह से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है।आपको बतादे की किसी शादी समारोह को लेकर कटहा गाँव मे भीड़ के साथ डीजे के धुन पर डांस कार्यक्रम को कराया जा रहा था जिसकी तस्वीर वायरल हो रहा है।परन्तु पुलिस अनजान बना हुआ है।पुलिस की यदि इसी तरह अनजान बनती रही तो करोना विस्फोट पर काबू पाना और मुश्किल होगा ।

देख लीजिए नीतीश सरकार या यूं कहें तो सुशासन बाबू की सरकार आपके कानून की धज्जियां तो आपके सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कैसे उड़ाई जा रही है स्टेज पर फायरिंग करने वाला युवक भाजपा का युवा नेता बताया जा रहा है वो भी मोतिहारी बिधायक सह बिहार सरकार के प्रमोद कुमार के साथ सेल्फी वाले युवा नेता। फ़ोटो भी शोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही है

इनको ना तो समाज से डर है और ना ही पुलिस प्रशासन से तभी तो खुलेआम फायरिंग करते नजर आ रहे है।

शादी समारोह के बीच मे ही स्टेज पर दोनों हाथों से पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल.

लड़की शादी में हीरोपंती दोनों हाथों में हथियार लहराते हुए और फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

आजकल अवैध हथियारों से किसी के ऊपर गोली चला देना या अपनी रॉब दिखाने में कही पर भी हवाई फायरिंग कर देना आम बात हो गई है

अभी ये मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कटहा पंचायत की है जहाँ पर बीते दिनों एक शादी समारोह में एक युवक जिसका नाम नवीन कुमार बताया जा रहा है वो अपने दोनों हाथों में हथियार लेकर पहले तो अपनी ताकत का कला प्रदर्शन करता दिख रहा है फिर बड़े ही रॉब में हवाई फायरिंग कर रहा हैं

Leave a Comment

और पढ़ें