लॉकडाउन: सुबह 11:00 बजे से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़ !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं लोग , वीडियो हो रहा वायरल!

दरभंगा। केवटी प्रखंड के ख़िरमा बाजार में 7 बजे से 11 बजे की छूट का फायदा उठाने के लिये हजारो लोगो की भीड़ सड़क पर आ गया है।वीडियो देखने से लगता है जैसे पूरा गांव बाजार में खरीदारी को उमड़ पड़ा है।न ही मास्क और न ही सामाजिक दूरी का ख्याल। ऐसे में जिस तरह ग्रामीण इलाके में कोरोना रफ्तार से बढ़ रहा है ।ये भीड़ ख़िरमा में कोरोना बम न बन जाये।
वही स्थानीय युवक साहिल अब्बासी ने भी इस भीड़ को लेकर मीडिया से बात करते हुऐ कहा कि ये भीड़ कहीं भारी न पड़ जाये।केवटी प्रशासन की लापरवाही है या मिलीभगत, जिसके कारण बाजार में ये हाल है।यदि जल्द प्रशासन इस पर संज्ञान नही लेगा तो यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैलेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें