:-अनमोल कुमार की रिपोर्ट!

आखिर इन कोरोना काल के गिद्धों पर पूर्णरूपेण कब लगाम लगाएगी सरकार!
पटना में कई जगह सक्रिय है सांसो के सौदागर!
पटना के के राजीव नगर थाना अंतर्गत आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा राजीव नगर ने छापामारी कर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का कालाबाजारी करने वाले सांसो के सौदागर चार युवकों मौके पर गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापामारी के दौरान इंद्रपुरी रोड नंबर 10 से हर्ष राज और उनके सहयोगी गौरी शंकर रवि कुमार राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले एक एन आर आई Gautam भारद्वाज द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई के लोगों ने छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया हंसराज मोतिहारी निवासी पटेल नगर में किराए के मकान में रहता था इस मौके पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बड़ी मात्रा में और एक ई-रिक्शा जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर का डिलीवरी होता था जप्त कर लिया गया ऑक्सीजन सिलेंडर 1 लाख 10 हजार मैं बिक्री की जाती थी