अविनाश श्रीवास्तव

रोहतास जिला के करगहर अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां आज सदर एसडीओ मनोज कुमार तथा सासाराम के ASP अरविंद प्रताप सिंह ने करगहर थाना में शांति समिति की बैठक की। इस बैठक में दो दिन पूर्व करगहर बाजार में सब्जी बाजार को हस्तांतरित किए जाने के बाद हुए हंगामा तथा पथराव मामले की समीक्षा की गई। साथ ही लोगों से अपील किया गया कि इस कोरोना के समय आपसी भाईचारा बनाकर रखें। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन में करगहर बाजार के सब्जी मंडी को पास के जगजीवन स्टेडियम में स्थानांतरित करना ही उचित है। क्योंकि इससे भीड़भाड़ को नियंत्रित किया जा सके। सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने दो दिन पूर्व हंगामा किया था। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। उस उपद्रव में हंगामा करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर ली गई है। जिसमें कुछ की गिरफ्तारी भी हुई है।