मंडप से भागा दूल्हा थाने में हुई शादी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वसीम अकरम की रिपोर्ट :

जमुई (बिहार) :- कोरोना काल का समय था सारी तैयारी भी पूरी कर दी गई थी । मंडल टोला दिघरा जमालपुर से बारात भी पहुंच चुकी थी लेकिन इसी बीच मंडप से दूल्हा भाग गया। दूल्हा के फरार होते ही दुल्हन के घर अफरा-तफरी मच गई नतीजतन लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी के हस्तक्षेप से शादी कार्यक्रम संपन्न हुआ । थाने में ही दोनों पक्षो में समझौता कराकर शादी करवाई गई। माजरा यह था की समय पर पहुंचे बाराती को भोजन नही मिलने पर दूल्हे के पास शिकायत पहुंची और दूल्हा नाराज होकर मंडप से चल दिया वधू पक्ष वाले वैवाहिक कार्यक्रम में व्यस्त थे और एकाएक दूल्हा के मंडप पर से चले जाने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई दूल्हे की खोजबीन शुरू हुई और लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया तथा आपसी समझौता कराते हुए शादी करवा दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें