रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालन्दा । जाको राखे साइयाँ मार सके न कोई जैसी कहावत एक बार फिर दिपनगर थाना क्षेत्र में चरितार्थ हुआ। दरअसल सोमवार को दीपनगर थाना इलाके के कारगिल चौक के समीप अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए । गनीमत रही की इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया । दरअसल यह ट्रैक्टर सिलाव से ईट लेकर चंडी जा रही थी। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी।जिससे यह सड़क हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस के द्वारा इस घटना के बाद सडक़ जाम को हटाया गया।