सांसद विवेक ठाकुर ने नाज़रेथ के लिये सरकार को लिखा पत्र!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शशि शंकर शर्मा (प्रबंध संपादक)

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने मोकामा नाज़रेथ अस्पताल के लिये किये जा रहे डिजिटल आंदोलन के बाद संज्ञान लिया है।
श्री ठाकुर ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखकर नाज़रेथ पर संज्ञान लेते हुये जन भावनाओ की अनदेखी नही करने की सलाह दी है। सांसद विवेक ठाकुर ने यह भी लिखा है कि बिहार सरकार चाहे तो कोविड महामारी के इस दौर में नाज़रेथ को अपने अंदर लेकर इसे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में विकसित कर सकती है जिससे हजारों जानें बचाई जा सकती है।
सांसद ने पत्र में लिखा है कि कई जिलों के लिये 7 दशक से संजीवनी रहा नाज़रेथ अस्पताल जो सौ एकड़ में फैला है और 300 बेड की क्षमता वाला एक बेहतरीन अस्पताल रहा है उसमें सिर्फ 30 बेड के साथ ओपीडी संचालन दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार इसके सभी विभागों को शीघ्र शुरू करने के लिये उचित मदद नाज़रेथ संस्थान को मुहैया कराये।

Leave a Comment

और पढ़ें