क्यूल- गया रेलखंड पर ट्रेन से कटकर कंपाउंडर की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

नवादा। नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। घटना क्यूल-गया रेलखंड स्थित नवादा रेलवे स्टेशन के उत्तरी फाटक के समीप की है। मृतक की पहचान कौवाकोल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी 22 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस नवादा स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी 3 नंबर गुमटी के समीप युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक नवादा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार मोहन के यहां कंपाउंडर का काम करता था। इधर घटना की खबर पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें