सासाराम में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगना शुरू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अविनाश श्रीवास्तव

सासाराम में आज से18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड का वैक्सीन दिया जा रहा है। सुबह से ही इसके लिए लंबी कतारें लगी है। सासाराम के अलावा विभिन्न पीएचसी में ये वेक्सिनेशन शुरू की गई है। जिसको लेकर खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से ये लोग इस वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे। लोगों ने आज से अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे हैं। यह दृश्य सासाराम के सदर अस्पताल का हैं। जहां कोविड का टीका दिया जा रहा है। वैक्सीन लेने आए लोग कहते हैं की चुकी लाइन लंबी है। लेकिन टीका लेना भी बेहद जरूरी है। इसीलिए वे लोग काफी समय से पंक्ति में खड़े है। बता दें कि पूरे देश में जहां 1 मई से ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से बिहार में यह आज से शुरू हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें