दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कदिराबाद में दिनदहाड़े एक स्थानीय युवक का मोबाइल छीन कर भाग रहे एक उचक्के को लोगों ने पकड़ लिया और उस की जमकर धुनाई कर दी जबकि उसके साथ आया एक दूसरा उचक्का भागने में कामयाब रहा। उसके बाद लोगों ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी और उचक्के को पुलिस के हवाले कर दिया। उचक्के की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के सरोज राय के रूप में की गई है। उसका दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
छिनतई के शिकार युवक गणेश कुमार ने बताया कि जब वह अपनी साइकिल से काम करने जा रहा था इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए और उसकी गर्दन पर वार कर मोबाइल झपट्टा मार कर छीनते हुए भागने लगे। उसने बताया कि शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दोनों को खदेड़ा जिससे बाइक चला रहे युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर गया। उसके बाद उसे पकड़ लिया गया और उसकी पिटाई की गई। गणेश ने बताया कि बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उचक्कों की पल्सर बाइक जप्त कर ली है।
उधर, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश झा ने इस मामले में मीडिया को कैमरे पर कुछ भी बताने से मना कर दिया। हालांकि उन्होंने यह जानकारी जरूर दी कि युवक सरोज राय पर 2019 में दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में एक छिनतई और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है।