अविनाश श्रीवास्तव

कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहे हैं। वही बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल में स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड मरीजो के लिए वेट की संख्या में इजाफा किया गया हैं। पहले जहां 22 डेट पर मरीजों का इलाज चल रहा था। अब बेड की संख्या बढ़ाकर उसे 35 कर दी गई है। जिससे मरीजों को ज्यादा से ज्यादा इलाज मुहैया हो सकेगा। डिहरी के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि चुकी पहले 25 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई थी। लेकिन 3 बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर तथा अन्य उपस्कर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिस कारण मात्र 23 बेडो पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध हो पाई थी। लेकिन आम लोगों के सहयोग से प्रशासन ने फिर बेडो की संख्या के बढाने की कोशिश की है। जो फिलहाल 35 तज पहुंच गई है। आने वाले समय में बेडो की संख्या और बढ़ाये जाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि डिहरी के लोगों को अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके। बता दे की डिहरी का अनुमंडलीय अस्पताल DCHC अर्थात डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर है।