अनुमंडल अस्पताल में जंग खा रहा है वेंटिलेटर मशीन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राउंड जीरो से धर्मेंद्र पांडे

पिछले वर्ष अस्पताल को कराया गया उपलब्ध, कोरोना काल मे भी नही दिख रही सक्रियता!

चिकिस्ता प्रभारी सुविधा और मेन पावर का रो रहे रोना!

अस्पताल की लापरवाही से लोग नाराज, प्रशासन के साथ साथ सांसद विधायक सिर्फ दे रहे भरोशा!

तो क्या ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग!

देश भर में कोरोना कोहराम मचा रखा है बिहार भी इससे अछूता नहीं है सरकार लगातार कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को चुस्त दुरुस्त होने का दावा भी करती है लेकिन जमीनी स्तर पर अस्पताल की हकीकत कुछ और ही बया करती है ।

कहते है तस्वीर झुठ नहीं बोलती और यह तस्वीर है दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का जहाँ कहने को तो कोरोना बीमारी से लड़ने की पूरी तैयारी है लेकिन एक हकीकत यह भी है कि वर्ष 2020 के कोरोना काल मे जो चार नए वेंटिलेटर अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने मुहैया कराया उसे कई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक इंस्टॉल तक नही किया गया । अस्पताल में नया वेंटिलेटर न सिर्फ शोभा की वस्तु बना है बल्कि मशीन में अब जंग भी लगने लगा है । एक तरफ कोरोना संक्रमण मरीज के जीवन पर एक एक सांस भारी पर रहा है जीवन रक्षक वेंटिलेटर नही मिलने के कारण कई मरीज़ों की मौत हो रही है लेकिन यहाँ तो जीवन देने वाली मशीन की की मौत होती दिखाई दे रही है । ऐसा नही की इस मशीन की यहाँ जरूरत नही जरूरत तो है लेकिन संसाधन और मेन पावर की कमी के साथ साथ दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी के कारण लाखो का मशीन बर्बाद हो रहा है ।

खुद अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी की माने तो यहाँ न तो ICU है न ही इसे चलाने और देख रेख करने का कोई व्यवस्था है यही वजह है कि वेंटिलेटर अब तक इंस्टॉल नही किया जा सका है हलाकि वे खुद भी मानते है कि कोरोना काल मे वेंटिलेटर जीवन रक्षक मशीन है लेकिन वे आखिर करे भी तो क्या ?

अब सवाल यह है कि आखिर जब अस्पताल में इतनी कमी है तो इसे समय रहते दूर क्यों नही किया गया और सबसे अहम बात अगर मशीन का यहाँ तत्काल कोई काम नही तो इसे जहाँ जरूरी है वहाँ क्यों नही भेज दिया जाए ताकि कही किसी की कोरोना से तत्काल जान तो बचाई जा सके ।

वही इलाके के जागरूक लोग ओर समाजसेवी ने इसे सरकार के साथ साथ अस्पताल प्रशासन की लापरवाही मान आक्रोशित दिखाई दे रहे है उनकी माने तो सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधि ऐसे महामारी में भी इस तरह लापरवाह रहेंगे तो भला आम लोगो का क्या होगा इसका सिर्फ अंदाज ही लगाया जा सकता है ।

Leave a Comment

और पढ़ें