पथ निर्माण विभाग में लगे दो एंबुलेंस को सदर अस्पताल को किया गया सुपुर्द!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। साथ ही कोरोना मरीजों को संसाधन के अभाव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बिहार सरकार पथ निर्माण विभाग द्वारा सदर अस्पताल को दो एंबुलेंस मुहैया कराई गई है। जिसे सदर अस्पताल परिसर से एडीएम उज्जवल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन भी मौजूद थे। एडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है। आज पथ निर्माण विभाग में लगे दो एंबुलेंस को सदर अस्पताल को सौंपा गया है, जिसे कोरोना पीड़ित मरीजों के परिवहन में लगाया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें