कोडासी के लोगों को स्वच्छ जल नसीब नहीं!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुजीत कुमार के साथ रूपेश
कुमार

आजादी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी भलुई पंचायत के चेहरौन कोडासी के लोगों को स्वच्छ जल आज तक नसीब नहीं हुआ है। यहां के लोग वही गंदे कुएं के पानी पीते हैं जो बरसों से पीते आ रहे हैं। यहां कहने को तो 2 चापाकल है इस गांव में, लेकिन वह भी गर्मी आने के साथ ही धोखा दे जाते हैं। बताते चलें कि मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत गांव में तो पाइप को घर-घर लगा दिया गया लेकिन टंकी आज तक नहीं बैठाया गया जिससे यहां के ग्रामीणों को पानी को लेकर जूझना पड़ता है। ग्रामीणों में सरस्वती देवी, कंचन देवी जैतिया देवी, फुलवंती देवी सुनैना देवी, रूबी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी इस गांव में शादी और श्राद्ध के दिनो मे होता है। जब लोग शादी ब्याह में या श्राद्ध में इस गांव में पहुंचते हैं तो लोगों के सामने सबसे ज्यादा समस्या पानी की होती है जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। इन सबने बताया की इसके अलावा इस गांव में कई समस्या है। गांव में ना तो इस गांव में नाली का निर्माण किया गया ना ही कोई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन लोगों को मिलता है। सिर्फ लोग यहां आकर अपना उल्लू सीधा करके चले जाते हैं। जब जब चुनाव नजदीक आता है तो कई प्रतिनिधियों के द्वारा कई लुभावने वादे कर दिए जाते हैं लेकिन जीत जाने के बाद एक बार भी फिर लौट कर नहीं आते हैं। इस गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भी अधूरा ही पड़ा है फिलहाल यहां पानी की सबसे ज्यादा समस्या है।

Leave a Comment

और पढ़ें