गेहूं लदा ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक की मौके पर मौत दूसरा घायल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

नालंदा। जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के समीप रविवार को गेहूं लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट गड्ढे में पलट गयी। इस घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी।जबकि एक घायल हो गया। मृतक की पहचान स्व विशुन राम के 22 वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार व घायल की पहचान मित्तल प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिंद थाना क्षेत्र के कुशहर गांव का रहने वाला है। इधर घटना की सूचना पाकर बिंद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।परिजनों ने बताया कि मृतक को वाहन चलाना नही आता। बावजूद किसी ने ट्रैक्टर चलाने के लिए चाबी दिया, जिसके कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और दबकर मौत हो गयी।

Leave a Comment

और पढ़ें