कोरोना से दम तोड़ रहे पत्रकारों को 5 लाख देगी म.प.सरकार:-शिवराज!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरो ना से निधन हुए पत्रकारों के परिवारों को 5 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर आईएफडब्ल्यू जे के पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की तरह पत्रकारों को अगले पंक्ति का कोरोना योद्धा बताते बताते हुए कोरोना से मौत पर पत्रकारों के परिजनों को 5 लाख का सहायता देने का आश्वासन दिया । पत्रकारों के आग्रह पर संचालक जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को पत्रकारों से समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया । पत्रकारों के स्वास्थ्य संबंधी मामला के निराकरण के लिए भी उन्हें प्राधिकृत किया गया , उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक माहौल बनाने और भयमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट आईएफडब्ल्यू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पत्रकार कृष्ण मोहन झा, वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, प्रकाश भटनागर एवं सुनील श्रीवास्तव प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे, बिहार प्रेस मेंस यूनियन के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मध्य प्रदेश के तर्ज पर बिहार के पत्रकारों को अगली पंक्ति का कोरोना योद्धा घोषित करने और कोरोना से मृतक पत्रकार के आश्रितों को 5 लाख रुपया सहायता के तौर पर देने की मांग की है

Leave a Comment

और पढ़ें