सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन ने खुले मैदान में सब्जी मंडी को किया शिफ्ट, विक्रेताओं में नाराजगी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : धर्मेंद्र पांडेय

व्यवस्था को लेकर नाराज विक्रेता पुराने जगह पर ही सब्जी बेचने पर अड़े, नगर आयुक्त ने कहा आदेश की अवहेलना पर होगी कानूनी कार्रवाई!

दरभंगा । जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए लहेरियासराय के गुदरी बाजार स्थित सब्जी मंडी को नगर निगम द्वारा नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है। वही नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक गुदरी बाजार सब्जी मण्डी को भी राज मैदान स्थित इन्द्र भवन के सामने शिफ्ट किया गया है। दोनों जगह खुला मैदान होने से परिसर बड़ा होने के कारण सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन होता है।

इधर, कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा नगर निगम के आदेश की अवहेलना कर लहेरियासराय के गुदरी बाजार में ही सब्जी की दुकान लगायी जाती थी। इससे गुदरी बाजार में सब्जी खरीदारी को लेकर काफी भीड़ होती थी। नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने इस पर संज्ञान लेकर गुदरी बाजार के चारों छोर पर बांस-बल्ला लगाकर सील करवा दिया । इसके बाद निगम कर्मियों तथा अधिकारियों ने गुदरी बाजार में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों को बांस-बल्ला लगाकर सील कर दिया। जिसके बाद लहेरियासारय थाना की पुलिस ने भी सभी सब्जी बिक्रेता की दुकान हटवा कर नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया।

वही सब्जी बेचने गुदरी बाजार पहुंची शबाना खातून ने कहा की हम लोग यहां से नहीं जायेंगे, क्योकि वहाँ कोई व्यवस्था नहीं है ।पूरे दिन धूप में बैठना पड़ता है। ग्राहक भी नहीं आते है, प्रशासन की बात नहीं मानेंगे।

वही दूसरी ओर गुदरी बाजार के ही एक स्थानीय मो. सुलेमान काफी खुश नजर आये। उन्होंने कहा कि सब्जी बाजार शिफ्ट होने से यहां पर भीड़ कम हुआ है। आदेश के वावजूद सब्जी वाले यहाँ जबरन सब्जी बेच रहे थे। तब बाध्य हो कर प्रशासन को यहाँ बांस- बल्ले से घेरना पड़ा है।
पूरे मामले पर नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अधिक भीड़-भाड़ होने वाली जगहों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग की गयी है । लहेरियासराय गुदरी बाजार से सब्जी मंडी को नेहरू स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा आदेश की अवहेलना कर गुदरी बाजार में ही सब्जी की दुकान लगाने की सूचना मिली तो गुदरी बाजार को चारों ओर से बैरिकेटिंग कर दी गई । अगर इसके बाबजूद भी सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकान लगायी जाएगी तो उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें