रिपोर्ट अनमोल कुमार

दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के एक चिकित्सक ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , उन्होंने अपने सुसाइड नोट में कुछ कोरोना पीड़ित मरीजों की जान नहीं बचा पाना कारण लिखा था, उन्होंने आत्महत्या के लिए किसी और को जिम्मेवार नहीं ठहराया है , प्राप्त सूत्रों के अनुसार मृत चिकित्सक गोरखपुर उत्तर प्रदेश का 35 वर्षीय डॉ विवेक राय था जो अपनी पत्नी के साथ मालवीय नगर में रहता था, सूत्रों से यह भी पता चला की आईसीयू में तैनात डॉक्टर 6 से 8 मरीज को बचाने के लिए सीपीआर बहुत कम होने के कारण ये बेहद तनाव ग्रस्त थे, और अंततोगत्वा अपने घर जाकर चुपके से फांसी लगा ली । आज सुबह उसकी पत्नी ने पुलिस बुलाया तो दरवाजा तोड़ का पुलिस ने उनके शव को बरामद किया और एम्स में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया आज के जमाने में इस तरह के संवेदनशील चिकित्सकों की संख्या बहुत ही कम दिखाई पड़ती है! और ऐसी घटनाएँ चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आती है।