प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह पहुंचे। गिरिराज सिंह ने सदर अस्पताल में चालू किए गए आईसीयू , वेंटीलेटर, डायलिसिस और सिटी स्कैन सुविधा का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। दरअसल बेगूसराय में साल भर से वेंटीलेटर और आईसीयू रखा हुआ था, जिसकी शुरुआत नहीं की गई थी। अब सदर अस्पताल में आईसीयू, वेंटीलेटर के साथ-साथ सीटी स्कैन और डायलिसिस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल में कोरोना के इलाज के साथ-साथ अन्य समस्याओं को लेकर सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। इसके साथ ही हर सुविधा अस्पताल में है। बेगूसराय के साथ -साथ आसपास के कई जिलों के मरीज आ रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करें सोशल डिस्टेंस और मास्क जरूर लगाएं ताकि कोरोना को हराया जा सके।