प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय। एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना चकिया थाना क्षेत्र सिमरिया गंगा घाट की है । मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर मल्हीपुर निवासी रमेश चौधरी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि 3 मई को रमेश चौधरी के छोटे भाई रुपेश चौधरी की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले रमेश चौधरी के पुत्र का मुंडन संस्कार करना भी सिमरिया गंगा घाट पर निश्चित हुआ था और आज रमेश चौधरी के पुत्र का मुंडन संस्कार था । इसी को लेकर रमेश चौधरी अपनी मां सीता देवी, पत्नी एवं गांव के लोगों के साथ रिजर्व ऑटो से अपने घर समस्तीपुर के हसनपुर मल्हीपुर से सिमरिया गंगा घाट पहुंचे थे । शुक्रवार को 9:00 बजे रात्रि में ही पूरा परिवार सिमरिया गंगा घाट पहुंच गया था । हालांकि स्थानीय पुलिस के द्वारा गंगा घाट पर नहीं रुकने की हिदायत दी गई थी, लेकिन रमेश चौधरी के ऑटो चालक ने रमेश चौधरी के पूरे परिवार को लेकर गंगा घाट से अलग चला गया, लेकिन दोबारा फिर गंगा घाट पर पहुंच गया एवं घाट पर ही अवस्थित एक अस्थाई होटल में इन लोगों को छोड़ दिया । आज तड़के सुबह तकरीबन 3:00 बजे दो अपराधियों ने रमेश चौधरी की मां सीता देवी का सोने का चेन एवं झुमका छीन लिया और मौके से फरार होने लगे। सीता देवी के चिल्लाने के बाद रमेश चौधरी ने इस बात का विरोध किया तो अपराधियों के साथ उनकी तू -तू, मैं-मैं होने लगी । इसी क्रम में अपराधियों ने रमेश चौधरी को गोली मार दी । घटना के बाद परिजनों ने रिजर्व ऑटो के चालक को भी खोजना प्रारंभ किया, जिससे कि रमेश चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके ।लेकिन मौके से ऑटो चालक भी ऑटो सहित फरार था । परिजनों का आरोप है कि अपराधियों से ऑटो चालक की भी मिलीभगत हो सकती है । फिलहाल एक तरफ जहां पूरे परिवार की खुशी मातम में बदल गई है तो वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है ।