अनिल शर्मा की रिपोर्ट:

नवादा। सदर ब्लॉक में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा ने फीता काटकर किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन मौजूद थे। डीएम ने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर सभी सुविधाओ से लैश है, जहां पर्याप्त बेड के साथ काफी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। इस कोविड सेंटर में सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा पीएचसी स्तर पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अस्पतालों में सारी सुविधाएं उपलब्ध है। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो अपना जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। बेवजह घर से बाहर नहीं निकले और मास्क का प्रयोग जरूर करें।