अश्विनी श्रीवास्तव

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध पत्रकार व न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से हुई निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रोहित सरदाना ने देश के बड़े मीडिया संस्थानों ने काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। वह न्यूज़ एंकर के रूप में काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दु:ख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।