पंकज ठाकुर की रिपोर्ट :

पीड़ित परिवारों के प्रति की गहरी संवेदना प्रकट !
मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अभिलंब देने का दिया निर्देश !
पटना : पटना जिले के पुनपुन थाना के अलाउद्दीन चक गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से झुलस का 4 बच्चों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दुर्घटना काफी दु:खद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अभिलंब देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।