नवगछिया थाना का कारनामा पुलिस हिरासत में युवक की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:-अनमोल कुमार (वरिष्ठ संवाददाता, पटना)

नवगछिया थाना क्षेत्र के झंडापुर ओपी के पुलिस ने बीरपुर थाना स्थित गौरीपुर निवासी विभूति कुमार को वाहन लूट का सरगना बताते हुए गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया जहां मंगलवार को युवक की लाश गमछा से फांसी लगा हुआ बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वारदात को आत्महत्या करार दिया गया है जबकि परिवार वालों का कहना है की विभूति की गिरफ्तारी अभियंता आसुतोष मंडल द्वारा स्कॉर्पियो चोरी के झूठे शिकायत पर किया गया है, जबकि विभूति को बेकसूर बताया गया परिजनों ने पुलिस द्वारा लगातार बेरहमी से पिटाई और प्रताड़ना मौत का कारण बताया है युवक की मां पुष्पा देवी ने बीरपुर थाना मैं दरोगा हरि किशोर सिंह और जयराम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है बढ़िया पुलिस पदाधिकारियों ने मामले की नजाकत को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने पुलिस हिरासत में इस क्रूर कारनामे की घोर निंदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों का धारा 302 का मुकदमा कर गिरफ्तार करने की मांग की उन्होंने कहा कि जो पुलिस कोरोना काल में अच्छे काम के लिए सराहना बटोरी थी आज उनका राक्षसी स्वरूप उनके कृतियों को शर्मसार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इसी तरह का दो और वारदात बिहपुर और बरारी थाने में घटित हुई थी!

Leave a Comment

और पढ़ें