:-अनमोल कुमार (वरिष्ठ संवाददाता, पटना)

खाना बनाने के क्रम में झुलस कर चार बच्चे की मौत जिले के पुनपुन थाना अंतर्गत अलादीन चक रेलवे लाइन के किनारे एक झोपड़ी मैं चारों बच्चे मिलकर खाना बना रहे थे, तभी भीषण आग लग गई जिसमें झुलस कर चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया फायर ब्रिगेड गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग को नियंत्रित किया सूत्रों के अनुसार उसके माता-पिता गेहूं कटाई करने के लिए खेत पर चले गए थे बच्चे सब घर में अकेले थे मृतक बच्चों के पिता का नाम छोटू पासवान बताया गया है पुलिस ने चारों बच्चों के लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है!